SIT के सामने पेश हुए सांसद जियाउर्रहमान बर्क, पूछताछ शुरू
संभल. 24 नवंबर 2024 को संभल में भड़की हिंसा में नामजद आरोपी समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क मंगलवार को SIT के सामने पेश होने के लिए कोतवाली पहुंचे. उनके साथ वकीलों की टीम भी मौजूद है. नखास थाने में SIT सांसद से पूछताछ कर रही है. बता दें कि पिछले दिनों SIT ने समन भेजकर उन्हें आज पूछताछ के लिए बुलाया था.
गौरतलब है कि दिल्ली से निकलने से पहले सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने एक प्रेस कॉन्फरन्स कर कहा कि उनकी तबीयत ख़राब है और डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है, बवजूद इसके वे SIT के सामने पेश होंगे, ताकि यह न लगे कि वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले जब उनके दिल्ली स्थित आवास पर पुलिस ने नोटिस तामील करवाया था तो उन्होंने कहा था कि उनका नाम इस मामले में अनावश्यक रूप से घसीटा जा रहा है.
ये है सांसद पर आरोप
पुलिस की चार्जशीट में आरोप है कि संभल सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने 23 नवंबर 2024 की रात को जामा मस्जिद के सदर जफर अली से फ़ोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें वे मस्जिद का सर्वे न करने देने और भड़काऊ बात की थी. उनके खिलाफ दर्ज मुकदमा 335/24 में वे नामजद आरोपी हैं. संभल हिंसा मामले में पुलिस जामा मस्जिद के सदर जफर अली को पूछताछ के बाद पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. जफ़र अली पर हिंसा भड़काने का आरोप है. इसी तरह सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर भी हिंसा के लिए लोगों को भड़काने का आरोप लगा है. बता दें कि संभल हिंसा मामले में पुलिस की तरफ से 4000 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में पेश की गई है. इस मामले में 12 FIR दर्ज हैं और 80 उपद्रवियों को गिरफतार किया गया है. अभी तक किसी भी आरोपी को कोर्ट से जमानत नहीं मिली है.