खुर्जा : हाजी आरिफ की 50 लाख की प्रॉपर्टी कुर्क, लूट और गौकशी का दर्ज है मुकदमा
खुर्जा शेखपेन निवासी निवासी गैंगस्टर हाजी आरिफ की 50 लाख की चल और अचल संपत्ति को शनिवार को खुर्जा प्रशासन ने कुर्क किया है। एसडीएम और सीओ ने मुनादी कराते हुए कुर्की की कार्रवाई की है। इससे पहले भी आरिफ की दो करोड़ रुपए की संपति को कुर्क किया जा चुका है।
मोहल्ला शेखपैन निवासी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बदमाश और गोकश हाजी आरिफ की 50 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति को प्रशासन ने कुर्क किया है। खुर्जा के एसडीएम राकेश कुमार और सीओ वरुण कुमार की मौजूदगी में खुर्जा पुलिस ने मुनादी करते हुए 50 लाख रुपए की चल अचल संपत्ति को कुर्क किया है।
एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डीएम के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट 14 (1) अधिनियम के तहत कुर्क की कार्रवाई की गई है। आरोपी के खिलाफ हत्या, लूट और गौकशी की धाराओं में मुकदमा दर्ज है। इससे पूर्व में भी अपराध करके कमाई गई दो करोड़ रुपए की चल-अचल सपत्ति को प्रशासन द्वारा कुर्क किया जा चुका है। हाजी आरिफ जिला के कारागार में बंद है।