खुर्जा : बिल्डिंग मटेरियल स्टोर व भट्टी संचालकों पर कार्रवाई
बुलंदशहर में बढ़ते प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने ग्रेप 4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) लागू कर दिया है। इसके तहत प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह और अन्य सरकारी अफसरों ने सड़क पर उतरकर भट्ठियों से धुआं फेंकने वालों और खुले में बिल्डिंग मटेरियल रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ जुर्माना लगाया।
इससे पहले बुधवार को भी एसडीएम खुर्जा ने नगर क्षेत्र में खुले में बिल्डिंग मटेरियल रखने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इन व्यापारियों पर 12,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया। खुले में मटेरियल रखने से हवा में धूल और कणों का स्तर बढ़ता है, जो प्रदूषण का कारण बनता है। प्रशासन ने इन दुकानदारों को यह निर्देश दिया है कि वे मटेरियल को बंद स्थानों पर रखें ताकि प्रदूषण का स्तर कम किया जा सके।
एसडीएम खुर्जा दुर्गेश सिंह ने कहा कि ग्रेप 4 के लागू होने के बाद अब प्रदूषण फैलाने वालों, कूड़ा जलाने वालों, और अन्य ऐसी गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उनका यह भी कहना था कि प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।