बुलंदशहर : ससुराल जाते वक्त हुआ हादसा, डंपर-बाइक की टक्कर
बुलंदशहर के गुलावठी में शनिवार दोपहर को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के सैदपुर रोड पर काली नदी के पुल के पास यह हादसा हुआ। हापुड़ के गांव पुरानी मोड़ी निवासी 25 वर्षीय सुब्हान अपनी मां आमना (50) और पत्नी हिना के साथ स्याना के पास स्थित गेसूपुर में अपने ससुराल जा रहा था।
बाइक (यूपी37 6403) पर सवार तीनों को ओवरटेक करने की कोशिश में डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में डंपर सड़क किनारे खाई में पलट गया और बाइक सवार तीनों लोग गिर गए। सुब्हान और उनकी मां आमना की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल हिना को पहले गुलावठी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था सुचारू कराई। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। सैकड़ों लोग सीएचसी गुलावठी पहुंच गए। चिंताजनक बात यह रही कि सीएचसी में दो सरकारी एंबुलेंस (108 नंबर की यूपी 32बीजी9624 और 102 नंबर की यूपी 32ईजी6766) मौजूद होने के बावजूद घायल हिना को निजी एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल ले जाना पड़ा। एक एंबुलेंस में मृतकों के शव थे, जबकि दूसरी खाली थी