खुर्जा : RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर बाल पथ संचलन आयोजित
नगर के न्यू शिव पुरी स्थित संघ कार्यालय से बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। यह संचलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ;आरएसएसद्ध के 100 वर्ष पूरे होने और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष्य में निकाला गया।
बाल पथ संचलन न्यू शिव पुरी स्थित संघ कार्यालय से से शुरू हुआ। यह नगर के प्रमुख मार्गों जैसे अस्पताल रोड, जेवर अडडा चोराहा, गांधी रोड़, ढोरी मोहल्ला, से न्यू शिव पुरी वापस न्यू शिव पुरी स्थित संघ कार्यालय पर समाप्त हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने पथ संचलन में भाग लिया। नगरवासियों ने जगह.जगह फूल बरसाकर संचलन का स्वागत किया।

