खुर्जा : धुमधाम के साथ मनाया गया पूर्व चेयरमैन राजीव बंसल का जन्मदीन
खुर्जा। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी व पूर्व नगर पालिका चेयरमैन वर्तमान में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राजीव बंसल का जन्मदीन धूमधाम के साथ मनाया गया।
खुर्जा नगर के किशनघाट रोड़ स्थित प्रतिष्ठान पर पूर्व नपा चेयरमैन राजीव बंसल का जन्मदीन उनके समर्थको ने धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान काफी संख्या में समर्थक और मित्रगण पहुंचे। राजीव बंसल को माला, पटका, साफा बांधकर उन्हें बधाई दी। इस दौरान कई समर्थक केक लेकर पहुंचे। बसल जी से केक कटवाया गया। इस दौरान नगर के सभी वर्गो के लोग अपनी-अपनी शुभकामनऐं देने के लिए पहुंचे। जिसमें खुर्जा विधायक श्रीमति मीनाक्षी सिंह ने भी अपनी शुभकामनाऐं प्रेषित की। इस दौरान नगर के कई प्रमुख हस्ती भी मौजूद रही।

