खुर्जा : भारत विकास परिषद स्कूल और जैनिथ पब्लिक स्कूल में मनाया गया बाल दिवस
खुर्जा , भारत विकास परिषद स्कूल और जैनिथ पब्लिक स्कूल में छात्रों और शिक्षकों ने बड़े हर्ष और उत्साह के साथ ‘बाल दिवस’ मनाया। यह दिन भारत के इतिहास में एक पवित्र दिन है, क्योंकि यह भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन है। पंडित जी छात्रों से इतना प्यार करते थे कि हम उन्हें चाचा नेहरू के नाम से याद करते हैं।
बाल दिवस के अवसर पर जैनिथ पब्लिक स्कूल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्ले और किंडरगार्टन के छात्रों के लिए कक्षा में ही पार्टी का आयोजन किया गया। कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए भाषण, कविता तथा नाटक प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 5 से 9 तक तक के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सारे फूड स्टॉल लगाकर कार्यक्रम को और अधिक रोचक बना दिया।
भारत विकास परिषद स्कूल में बच्चों को भी खेलकूद के कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ।