खुर्जा : महावीर जयंती पर निकली भव्य रथ यात्रा
खुर्जा में जैन समाज के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती पर भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा दो चरणों में निकाली गई।
सुबह 10 बजे दिगंबर जैन स्वर्ण बड़ा मंदिर बिंदा वाला चौक से रथ यात्रा शुरू हुई। यात्रा सराफा बाजार, बजाजा बाजार, लक्ष्मणगंज और कबाड़ी बाजार से होते हुए श्री पारसनाथ जैन मंदिर पहुंची।
शाम 4 बजे दूसरी यात्रा पारसनाथ जैन मंदिर से निकली। यह कबाड़ी बाजार चौराहा, लक्ष्मणगंज और बिंदा वाला चौक होते हुए दिगंबर जैन बड़ा मंदिर पर समाप्त हुई। शोभायात्रा में बैंड-बाजे और सुंदर झांकियों ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने कैंप लगाकर पुष्प वर्षा की और भगवान महावीर का दर्शन किया।
कार्यक्रम में गोपाल जैन, मुकेश जैन, तुषार जैन, सार्थक जैन समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए। सैकड़ों जैन अनुयायी, महिलाएं, पुरुष और बच्चे भजन मंडलियों के साथ नृत्य करते नजर आए।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए खुर्जा कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर पुलिस बल के साथ रथ यात्रा के दौरान मौजूद रहे।