खुर्जा। कान्हा मैरिज होम में देर रात तक तेज डीजे बजाने को लेकर पुलिस को दी तहरीर
खुर्जा। नगर के जंक्शन मार्ग स्थित गोपी कृष्ण विहार काॅलोनी के लोगों ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि कान्हा लाॅन मैरिज होम संचालक देर रात तक नियम विरूद्व डीजे बजाता है। शिकायत करने पर अभद्र व्यवहार करता है। जिसके खिलाफ खुर्जा कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की गई है।
खुर्जा नगर के जंक्शन मार्ग निवासी सुशील कुमार गोयनका ने कोतवाली को दी तहरीर में बताया है कि उसके घर में छोटे-छोटे मासूम बच्चें तो वही 80 वर्ष की बुजुर्ग माता भी रहती है। जो दिल की बीमारी से पीड़ित है। जिनका उपचार चल रहा हे। कान्हा लाॅन के भवन स्वमी सरकारी नियमों की धज्ज्यिां उड़ाते हुए देर रात तक तेज अवाज में डीजे बजाते है। अगर शिकायत करने जाओ तो अभद्रता पर उतारू हो जाते है। पूरा मोहल्ला ही तेज अवाज और देर रात तक डीजे बजने से परेशान रहते है।

