Live News

खुर्जा। डीएम ने अचानक किया तहसील का निरीक्षण, एसडीएम दुर्गेश सिंह रहें मौजूद

Share News

खुर्जा, जनपद के कार्यालयों में तैनात कर्मचारियों/अधिकारियों की उपस्थिति समय से सुनिश्चित कराने तथा शासन की मंशानुसार किसी भी सरकारी कार्यालय में प्राइवेट/बाहरी व्यक्ति द्वारा उपस्थित रहकर कार्य न किया जाए तथा जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ सुगमता से उपलब्ध हो सके इस उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री चंद्र प्रकाश सिंह ने तहसील खुर्जा में विभिन्न पटलों एवं राजस्व न्यायालय का औचक रूप से निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम तहसीलदार खुर्जा के न्यायालय कक्ष का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। मौके पर तहसीलदार खुर्जा उपस्थित मिले। न्यायालय में तैनात पेशकार अनुपस्थित थे, बताया गया कि वह आज अवकाश पर हैं। न्यायालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्री शिव शर्मा मौजूद मिले जिनके द्वारा वादकारियों को तिथि आदि से अवगत कराया जा रहा था। न्यायालय कक्ष के अन्दर एक विनोद नाम का व्यक्ति मौजूद पाया गया। जिसके द्वारा बताया गया कि वह वाहन चालक है तथा पूर्व में टी0एच0डी0सी0 कम्पनी के माध्यम से तहसील में सम्बद्ध रहा है। न्यायालय परिसर में उपस्थित रहने के संबंध में उसके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। स्थिति संद्धिग्ध पाये जाने पर इस संबंध में उप जिलाधिकारी खुर्जा को निर्देशित किया गया कि वह इस व्यक्ति के उपस्थित होने के संबंध में अपने स्तर से जांच कर यथोचित कार्यवाही सुनिश्चित करें। 

तहसीलदार खुर्जा से उनके न्यायालय में प्रचलित राजस्व वादों की स्थिति के बारे में जानकारी ली तथा उनके न्यायालय में चल रहे सबसे पुराने वादों की पत्रावली भी निकलवाकर देखी गयीं। तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक वाद को गुण दोष के आधार पर ही नियमानुसार निरस्तारित किया जाए। तहसीलदार खुर्जा से आर0सी0एम0एस0 पोर्टल पर उनके न्यायालय के वादों की स्थिति के बारे में जानकारी करने पर वह वस्तु स्थिति से अवगत नहीं करा पाए। इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय ने नाराजगी जाहिर करते हुए तहसीलदार खुर्जा का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। इसके उपरांत तहसील के तीनों नायब तहसीलदार के न्यायालय कक्ष का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। उनके न्यायालय में प्रचलित सबसे पुराने वाद की पत्रावली देखी गयी। निर्देशित किया गया कि पुराने वादों की प्रचलित पत्रावलियों को नियमानुसार निस्तारित किया जाए। कोई भी बाद अनावश्यक रूप से लंबित न रहे। निर्देश दिए गए कि यदि पुराने वादों की पत्रावली प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित नहीं की जाती है तो संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी जिसके लिये वह स्वयं उत्तरदायी होगें।

नायब तहसीलदार से आर0सी0एम0एस0 पोर्टल पर वादों के अपलोड करने की स्थिति के बारे में जानकारी करने पर लागिन-पासवर्ड ज्ञात न होने के कारण नहीं खोल पाये। यह स्थिति किसी भी दशा में उचित नहीं कही जा सकती है। नाराजगी जाहिर करते हुए नायब तहसीलदार का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही लॉगिन पासवर्ड को याद कर पोर्टल का स्वयं संचालन करने के निर्देश भी दिए। कार्यालय में साफ सफाई भी रखी जाए। रजिस्ट्रार कानूनगो एवं कम्प्यूटर खतौनी पटल का निरीक्षण करते हुए आमजन को खतौनी उपलब्ध कराये जाने के कार्य का भी अवलोकन किया गया। खतौनी प्राप्त कर रहे लोगों से खतौनी प्राप्त होने में कोई परेशानी तो नहीं है, के संबंध में भी जानकारी ली गयी। इस संबंध में तहसील में मौजूद मिले लोगों द्वारा कोई समस्या प्रकाश में नहीं लायी गयी। सभी के द्वारा बताया गया कि कम्प्यूटर के माध्यम से खतौनी सुगमता से प्राप्त हो जा रही है।
रजिस्ट्रार कानूनगो से जानकारी की गयी कि न्यायालय से प्राप्त होने वाले आदेशों को कितने दिन बाद कम्प्यूटर पर दर्ज किया जा रहा है। इस संबंध में आर0के0 द्वारा बताया गया कि आर-6 के माध्यम से कम्प्यूटर पर आदेश दर्ज किये जाने का कोई प्रकरण शेष नहीं है। जबकि कम्प्यूटर कक्ष में जानकारी करने पर अवगत कराया गया कि दिनांक 20.07.2024 तक के ही आदेश कम्प्यूटर पर दर्ज किये गये हैं। यह भी बताया गया कि साइट स्लो चलने के कारण इस कार्य में विलम्ब हो रहा है। निर्देशित किया गया कि दिनांक 15 अगस्त, 2024 से पूर्व सभी आदेशों को कम्प्यूटर पर दर्ज किया जाना सुनिश्चित किया जाए तथा अनुपालन से अवगत भी कराया जाए। यदि समय से कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। निर्देशित किया गया कि सभी पटलों पर पत्रावलियों एवं पंजिकाओं के रख-रखाव के साथ अनुभागों का नियमित निरीक्षण व अनुश्रवण सुनिश्चित किया जाये। सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य अनिवार्य रूप से बैठकर जन समस्याओं को सुनकर नियत समय में उनका निस्तारण सुनिश्चित करायें। इस मौके पर उप जिलाधिकारी खुर्जा श्री दुर्गेश सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *