खुर्जा : ऊर्जा मंत्रालय के सचिव ने थर्मल पावर-प्लांट का किया निरीक्षण
खुर्जा, तहसील के अरनिया क्षेत्र में बन रहे थर्मल पावर प्लांट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को केंद्र सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के सचिव निरीक्षण के लिए पहुंचे। सचिव का जीएम ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखी।
अरनिया क्षेत्र में गांव खेरली में बन रहे एशिया के सबसे बड़े तापीय मेगा प्रोजेक्ट थर्मल पॉवर प्लांट का पिछले तीन से चार साल से निर्माण कार्य चल रहा है। प्रकिया में सबसे पहले किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई थी। इस मेगा प्रोजेक्ट की 1320 मेगावाट बिजली की क्षमता है। पावर प्लांट की अनुमानित लागत लगभग 12676 करोड़ बतायी जा रही है। शनिवार को ऊर्जा मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल थर्मल पावर प्लांट का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।
जल्द पूरा करने का निर्देश
एनआरइसी कॉलेज में हेलिकॉप्टर से उतरकर मेगा प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जीएम कुमार शरद ने सचिव का बुके देकर स्वागत किया। सचिव ने पूरे प्रोजेक्ट का बारीकी से अवलोकन करते हुए जल्द से जल्द परियोजना को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी प्रोजेक्ट स्थल के समीप मौजूद रहे।