खुर्जा : किसानों ने विधायक पर लगाया जमीन कब्जाने का आरोप, किसानों ने कोतवाली का किया घेराव
खुर्जा में किसानों ने विधायक पर अवैध वसूली और जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। किसानों ने मोर्चा खोलते हुए खुर्जा कोतवाली में घेराव भी किया। मामले में किसानों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए खुर्जा विधायक पर लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। अफसरों ने जांच पड़ताल की बात कही है।
भारतीय किसान यूनियन के किसानों ने शनिवार को बैठक का आयोजन किया। बैठक में भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार उर्फ बब्बन प्रधान ने बताया की खुर्जा विधायक और उनके सहयोग के द्वारा आम जनता का शोषण किया जा रहा है। इस दौरान खुर्जा विधायक ने कलंदरगढ़ी गांव में गाटा संख्या 107 और 103 में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है।
इसके अलावा ग्राम कलंदरगढी में अंदर गाटा संख्या 242 में विधायक मीनाक्षी सिंह द्वारा संरक्षित युवक के द्वारा अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है। खुर्जा में नकली खल, नकली पनीर और नकली मसाले भी विधायक के संरक्षण में बनवाई जा रहे हैं। जिससे विधायक अवैध वसूली करती है।