Live News

खुर्जा : ससुर ने बहू का गला रेता, रास्ते में फेंककर फरार

खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में एक घटना सामने आई है, जिसमें ससुर ने अपनी पुत्रवधू का गला रेतकर जान से मारने की कोशिश की। घायल पुत्रवधू को पुलिस ने गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

पीड़ित हेमा ने बताया कि उसके ससुर ने गला रेतकर उसकी हत्या करने की कोशिश की। महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर घर से भाग निकली। ससुराल पक्ष के लोग उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस का कहना है कि महिला पिछले दो साल से पति से अलग होकर ससुर के साथ रह रही थी, और इस दौरान किसी विवाद के कारण यह गंभीर घटना घटी।

ग्रामीणों ने बताया

ग्रामीणों के अनुसार, ससुर ने हेमा के गला रेतने का प्रयास किया क्योंकि उसे संदेह था कि उसकी बहू किसी और के साथ संबंध बना रही है। इस विवाद को लेकर ससुर ने घातक कदम उठाया।

खुर्जा देहात पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद, चिकित्सकों ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। खुर्जा सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि आरोपी ससुर को हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और पीड़िता को बेहतर इलाज मिलना सुनिश्चित करने के लिए प्रयास जारी हैं।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *