खुर्जा : अज्ञात कारणों से लगी आग एक दर्जन से अधिक बिटोरे जले
बुलंदशहर के खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के अगोरा अमीरपुर गांव में शुक्रवार देर शाम अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस घटना में गांव के बाहरी किनारे पर रखे एक दर्जन से अधिक बुर्जी, बिटोरे और भूसी के ढेर जलकर राख हो गए।
तेज हवा के कारण आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिससे आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी और स्वयं आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद भी दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर नहीं पहुंची। इस देरी के कारण आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा और आग बड़े क्षेत्र में फैल गई। ग्रामीण मोहम्मद रिजवान ने बताया कि इस आगजनी से कई किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित किसानों ने प्रशासनिक अधिकारियों से आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है।

