खुर्जा: रेहड़ी पटरी वालों को पहले उन्हें पैसें दो और उसके बाद उनका उत्पीड़न शुरू
खुर्जा। नगर में इन दिनों एक नया कारोबार देखने में आया है कि लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर पहले उन्हें पैसें दो और उसके बाद उनका उत्पीड़न शुरू। बिना रजिस्ट्रशन के धंधा जोरो पर चल रहा है। प्रशासन को भनक भी नही है।
खुर्जा एक रेहड़ी वाले ने नाम नहीं छापने पर बताया कि उसने नगर के एक व्यक्ति से दस हजार रूपयें उधार लिये थे। पहले उसे दस हजार की जगह नौ हजार रूपयें दिए गए। उसके बाद तीन माह तक 100 रूपयें रोज देने होे। टोटल 12000 रूपयें ऐसे में उधार लेने वाले को दस हजार रूपयें की तीन हजार रूपयें ब्याज भरनी होती है। अगर किसी दिन किस्त टूट गई तो उस पर भी अलग से व्याज बसूली जाती है।
खुर्जा में यह लोग ज्यादातर अनपढ़ और कम पढे लिखे को शिकार बनाता है। ब्याज का यह अवैध धंधा जोरो से चल रहा है। अगर आप भी इस तरह के मकड़जाल में फंसे तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें।