खुर्जा : कन्याओं को शगुन के रूप में लहंगा चुन्नी दिए गए
खुर्जा , श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता कांटे वालों के निवास वैशाली कॉलोनी खुर्जा में एक भव्य आयोजन किया गया। जिसमे उन गरीब कन्याओं को शगुन के रूप में लहंगा चुन्नी दिए गए जिनके सामूहिक विवाह के लिए जोड़े बन गए हैं। इस अवसर पर बुलंदशहर जिला अध्यक्ष डीसी गुप्ता ने बताया कि खुर्जा से 1. चांदनी संग गौरव कुमार (जाटव परिवार से), 2. अंजना संग सावन कुमार (कंजर परिवार से), 3. मुस्कान संग विकास (ठाकुर परिवार से), 4. रेखा संग कृष @ सतीश (कोली परिवार से) जोड़े बने हैं। इस अवसर पर संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल जी ने बताया कि कन्याएं बोझ नहीं, जोड़े बनाएं। शादी हमारी समिति भव्यता के साथ करेगी। । कन्याओं से किसी भी प्रकार का कोई शु:ल्क/खर्चा नहीं लिया जाता है। उनका विवाह नि:शुल्क समिति/ दानदाताओं द्वारा किया जाता है। इस अवसर पर आगरा का मशहूर मिलन बैंड किया गया है। वर यात्रा & सामूहिक विवाह को अभूतपूर्व मनाने की सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
जिला उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल जी ने बताया कि विवाह स्थल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पाणिग्रहण आदि का संपूर्ण खर्चा समिति द्वारा किया जाता है और विदाई के समय घर गृहस्थी का सभी आवश्यक सामान समिति/ दानदाताओं द्वारा भरपूर दिया जाता है। जिससे नव दंपति की गृहस्थी सुचारू रूप से चल सके।
सचिव सचिन अग्रवाल जी ने बताया कि सिर्फ़ घोड़ी, बैंड बाजे, लड़के के सूट का खर्चा मात्र रुपए 11000 लिया जाता है।
भव्य वर यात्रा 15 मार्च को, शाम 5:00 बजे विष्णु पुरी गृह निर्माण समिति कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेला मार्ग, न्यू शिवपुरी अलीगढ़ से शाम 5:00 बजे निकलेगी। जिसमें मशहूर बैंड बाजे, घोड़ा बग्गी, सांस्कृतिक झांकियां, ढोल नगाड़े आदि होंगे। वर यात्रा मार्ग दुल्हन की तरह सजा होगा। शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई वर यात्रा अंत में रात्रि 8:00 बजे हबीब गार्डन के सामने धरमपुर कोर्टयार्ड मेरिस रोड अलीगढ़ पहुंचेगी। जहां सामूहिक रूप से दूल्हा- दुल्हन एक दूसरे को माला पहनाएंगे। आतिशबाजी होगी। यह दृश्य अपने आप में एक अलौकिक दृश्य होगा। जिसमें धर्मगुरु, राजनेता, प्रतिष्ठित व्यक्ति, राष्ट्रीय एवं स्थानीय मीडिया, आप और हम भाग लेंगे और इन अद्भुत क्षणों के प्रत्यक्षदर्शी बनेंगे।
जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल बिंदा वालों ने बताया कि पंडित जी द्वारा मंत्रो का उच्चारण तथा अग्नि के समक्ष पाणि ग्रहण संस्कार विधि विधान से होगा । कन्या विदाई रात्रि लगभग 10:00 बजे होगी।
सह सचिव मोंटी जिंदल ने बताया कन्या व वर पक्ष के 50 व्यक्तियों का भोजन समिति द्वारा निःशुल्क रहता है। विदाई के समय पांच परोसे दिए जाते हैं।
संस्थापक चंद्रभान मित्तल ने बताया कि कन्यादान से बढ़कर कोई दान नहीं है। संस्था को दिये गये दान पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 80 जी के अंदर छूट का लाभ मिलता है। इस अवसर पर नवदम्पत्ति को आशीर्वाद दें और पुण्य के भागी बनें। श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट एक रजिस्टर्ड संस्था है जो सामाजिक एवं वृद्धाजनों की सेवार्थ सदैव सजग रहती है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल कबाड़ी, सचिव सचिन पत्रकार, उपसचिव मोंटी जिंदल , वैशाली निवासी सरोज गुप्ता को हनुमान जी की मूर्ति देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चंद्र मोहन मित्तल जी, डीसी गुप्ता कांटे वाले, पीयूष अग्रवाल, उमाशंकर अग्रवाल, सचिन अग्रवाल पत्रकार, मोटी जिंदल विनीत आर्य, राजू ठाकुर, विनोद कुमार गोयनका, भाजपा अभिनेत्री सरिता गुप्ता, पंडित भूपेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।