खुर्जा: प्राथमिक विद्यालय में टीकाकरण के बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ी
बुलन्दशहर में टीकाकरण के बाद आधा दर्जन से अधिक छात्राओं की हालत बिगड़ गई। जिसमें छात्रों का पेट और सिर दर्द की शिकायत पर छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से छात्राओं को बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया था। हालत बिगड़ने पर निजी वाहन से छात्राओं को अस्पताल लाया गया। अस्पताल में भर्ती छात्राओं की हालत बताई जा स्थिर रही है। छात्राओं की हालत बिगड़ने पर मौके पर बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर पहुंचे।
अरनिया ब्लॉक के गांव कलावली स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से छात्राओं को बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान के तहत कैंप लगाया गया था। इस दौरान टीकाकरण के बाद कई छात्राओं की हालत खराब हो गई। टीकाकरण अभियान के बाद कई छात्राओं के पेट में और सर में दर्द होने लगा। जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर स्कूल में पहुंचे। पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सभी छात्राओं को निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती छात्राओ की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है।