दुनियाभर में नहीं थम रहा ‘छावा’ का तूफान, हर दिन डबल डिजिट में हो रही कमाई
दिल्ली. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है. पहले दिन से ही मूवी जबरदस्त बिजनेस कर रही है. देशभर में फिल्म का कलेक्शन 400 करोड़ के पार जा चुका है, जबकि वर्ल्डवाइड ‘छावा’ की 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई हो चुकी है. दिलचस्प बात ये है कि पिछले 14 दिनों से फिल्म डबल डिजिट में बिजनेस कर रही है. चलिए आपको बताते हैं कि विक्की कौशल की ‘छावा’ ने अब तक दुनियाभर में कितने करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.
एक्शन से भरपूर पीरियड ड्रामा फिल्म ‘छावा’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इसकी कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर आधारित है. ‘छावा’ में विक्की कौशल मराठा योद्धा संभाजी महाराज का किरदार निभाया है और उनके काम को खूब पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की झामफाड़ कमाई हो रही है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ‘छावा’ ने 14 दिनों में वर्ल्डवाइड 563.79 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
विक्की कौशल की ‘छावा’ 500 करोड़ क्लब में एंट्री मारने वाली साल 2025 की पहली फिल्म बन चुकी है. इसने सिर्फ 12 दिनों में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. साथ ही यह विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी साबित हुई है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का डंका बज रहा है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘छावा’ ने दूसरे गुरुवार यानी 14वें दिन 13.60 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह देशभर में फिल्म का कलेक्शन 411.46 करोड़ रुपये हो चुका है.
भारत में ‘छावा’ का कलेक्शन (करोड़ रुपये में)
पहला दिन- 33.10 करोड़
दूसरा दिन- 39.30 करोड़
तीसरा दिन- 49.03 करोड़
चौथा दिन- 24.10 करोड़
पांचवां दिन- 25.75 करोड़
छठवां दिन 32.40 करोड़
सातवां दिन- 21.60 करोड़
आठवां दिन 24.03 करोड़
नौवां दिन – 44.10 करोड़
दसवां दिन- 41.10 करोड़
ग्यारहवां दिन- 19.10 करोड़
बारहवां दिन- 19.23 करोड़
तेरहवां दिन- 25.02 करोड़
चौदहवां दिन-13.60 करोड़
टोटल कमाई- 411.46 करोड़
गौरतलब है कि ‘छावा’ में विक्की कौशल के अलावा रश्मिका मंदाना, आशुतोष राणा, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ‘छावा’ में अक्षय खन्ना ने मुगल शहंशाह औरंगजेब का किरदार निभाकर महफिल लूट ली है. इसका डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. ‘छावा’ दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्मस के बैनर तले बनी है.