खुर्जा। नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर भक्तों की अपार भीड़
खुर्जा। नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर चल रहे श्री आश्विन नवरात्रि महोत्सव में दो तृतीय होने के कारण गुरुवार को भी माता रानी की पूजा अर्चना चन्द्रघंटा के रूप में की गई। मातारानी को गुलाबी रंग की पोषाक धारण कराकर उन्हें दूध का भोग लगाया गया।
मंदिर कमैटी के पूर्व अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अरोड़ा ने.बताया कि मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैल चुकी है मंदिर अब सिर्फ भारत में ही नहीं वरन विदेशों में भी अपने अद्वितीय होने के कारण अपना अलग स्थान बना चुका है उन्होंने बताया कि जब भारत देश के वह विदेश के पर्यटक घूमने आते हैं तो उनकी लिस्ट में खुर्जा वाली मैया के दर्शन करना भी होता है मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है वहीं संकीर्तन मंडली अपने सुंदर-सुंदर भजनों से जहां एक तरफ माता रानी को रिझा रहे हैं वहीं मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को भी झूम के लिए मजबूर कर रहे हैं बुधवार की देर रात अतरौली से आई श्री हरि नाम संकीर्तन मंडल द्वारा अपने सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति देर रात तक दी गई मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कमेटी के सदस्यों के साथ स्काउट गाइड ने संभाल रखी है मंदिर में माता रानी को अर्पित छप्पन भोग का प्रसाद जब भक्तों में वितरित किया जाता है तो उसको पाने के लिए भक्तों में होड़ मची रहती है मंदिर व्यवस्थाओं मैं अनेक सदस्य मौजूद रहे।