खुर्जा : अवैध गैस सिलेंडर की सप्लाई का भंडाफोड़
खुर्जा नगर में अवैध गैस सिलेंडर की सप्लाई का भंडाफोड़ हुआ है। पहासू रोड स्थित एमडी अस्पताल के पीछे हरियाणा से आए एक कैंटर से रिहायशी इलाके में कमर्शियल सिलेंडर उतारे जा रहे थे।
तहसीलदार खुर्जा को इस अवैध गतिविधि की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर उन्होंने कैंटर को पकड़ लिया। तहसीलदार ने तुरंत फायर विभाग को सूचित किया। फायर विभाग ने कैंटर को अपनी सुपुर्दगी में लेकर नियमानुसार कार्रवाई शुरू कर दी।
रिहायशी क्षेत्रों में कमर्शियल सिलेंडरों की अवैध सप्लाई सुरक्षा के लिए खतरा है। इस तरह की गतिविधियां किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। यह मामला अवैध सिलेंडर सप्लाई के नेटवर्क की ओर इशारा करता है।