खुर्जा : श्री राम लीला मैदान पर स्टेज लीला का शुभारंभ
खुर्जा । गत वर्ष की भांती इस वर्ष भी देर रात श्री राम लीला मैदान पर स्टेज लीला का शुभारंभ श्री सुरेंद्र शर्मा पूर्व नगरपालिका चेयरमैन के द्वारा फीता काट कर किया गया ।तथा दीप प्रज्वालन के साथ ईश वंदना के साथ स्टेज लीला मथुरा से पधारी सर्वेश्वर रामलीला मंडली के कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुति की गयी ।आज मंडली द्वारा आकाश वाणी, महर्षि नारद संवाद तथा श्री राम जी के जन्म और मुनी विस्वामित्र के आगमन का आंनद उपस्थित राम भक्तो ने लिया ।
इस अवसर पर पुनीत साहनी प्रधान,सचित गोविल महामंत्री,सचिन बंसल,अश्वनी खट्टर,राकेश सिंघल भत्ता वाले,महेश भार्गव,विकास वर्मा,चा चंद्र प्रकाश तायल मिडिया इंचार्ज,विनीत आर्य,अशोक टिम्मी, शुभम गुप्ता,ललित वर्मा,महेश चौधरी सहित बड़ी संख्या मे सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।