खुर्जा औद्योगिक पार्क की 28 को होगी नीलामी
बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण की ओर से 360 करोड़ की लागत से बसाए जा रहे खुर्जा औद्योगिक पार्क योजना में भूखंडों के आवंटन के लिए 28 दिसंबर को नीलामी होगी।
खुर्जा के गांव किर्रा में प्राधिकरण की ओर से 32.58 हेक्टेयर भूमि पर खुर्जा औद्योगिक पार्क योजना बसाई जाएगी। इसको लेकर भूमि क्रय की जा चुकी है। प्राधिकरण सचिव ज्योत्सना यादव ने कहा कि खुर्जा औद्योगिक पार्क योजना पहली बार बसाई जा रही है। इसके लिए 11 नवंबर से 16 दिसंबर तक आवेदन प्राप्त किए गए।
39 भूखंडों पर 100 से अधिक आवेदन आए हैं। अब प्राप्त आवेदनों की जांच कर नीलामी की तैयारी की जा रही है।
Iखुर्जा औद्योगिक पार्क योजना के लिए प्राप्त आवेदनों पर 28 दिसंबर को नीलामी के माध्यम से आवंटन दिया जाएगा। नीलामी के बाद जो भूखंड खाली रह जाएंगे उनके लिए दूसरे चरण में आवेदन की प्रक्रिया कराई जाएगी। – डॉ. अंकुर लाठर, प्राधिकरण उपाध्यक्षI