खुर्जा : लक्ष्मी कानोडिया की पुस्तिका ख्वाहिशों का शहर का भारत मंडपम दिल्ली में विमोचन
खुर्जा , लक्ष्मी कानोडिया ने बताया कि आज भारत मंडपम प्रगति मैदान में फ्लोरेंट पब्लिकेशन के स्टॉल पर फ्लोरेट पब्लिकेशन के प्रकाशक एवं समस्त सहयोगी सदस्यों एवं खुर्जा से पधारी हुई मेरी साथी कवित्रियों के बीच मेरी पुस्तक ख्वाहिशों का शहर का विमोचन बड़े धूम धाम से हुआ इस पर परीचर्चा भी हुई जिसमें सभी ने मुझे बधाइयां दी मैं धन्यवाद करती हूं फ्लोरेंट पब्लिकेशन का जिन्होंने इतना सुंदर आयोजन किया साथ ही धन्यवाद करती हूं खुर्जा से अतिथि के रूप में पधारी हुई मेरी साथी कवित्रियां डॉ साधना अग्रवाल (साधिका), श्रीमती पूनम शर्मा जी (रुद्राणी) श्रीमती वर्षा गुप्ता जी (समाजसेविका) श्रीमती स्वाति गोयल जी गाजियाबाद आदि का जिन्होंने मेरे इस पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में पधार कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस पुस्तक मेले में मेरी पूर्व में फ्लोरेंट पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित साझा संकलन बदलाव की व्यार, सतरंगी बचपन, यादें, कविताई संग्रह, मंजिलें, परवाज कलाम आदि भी फ्लोरेट पब्लिकेशन के स्टॉल पर बिक्री हेतु उपलब्ध है सभी से विनम्र निवेदन एक बार फ्लोरेंट पब्लिकेशन के स्टॉल हॉल नंबर 2 और 3 स्टॉल नंबर M-10 पर अवश्य पधारे एक बार मेरी पुस्तिका का अवलोकन करें और अपनी प्रतिक्रिया दें

