खुर्जा : जंक्शन में जमीन विवाद, महिलाओं से अभद्रता, मारपीट में 37 नामजद
खुर्जा जंक्शन क्षेत्र के एक गांव में मारपीट और महिलाओं से अभद्रता के मामले में पुलिस ने 37 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह घटना जमीन पर अवैध कब्जा करने के प्रयास और अंबेडकर की मूर्ति रखने के विवाद से जुड़ी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव के नाले के पास उनकी 40 साल पुरानी जमीन है, जहां जानवर बांधने का कमरा और बाड़ा बना हुआ है। दोपहर करीब तीन बजे गांव के कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने बाड़े को ढहा दिया और छत उखाड़ दी। आरोप है कि आरोपियों ने कमरे के गेट पर ईंटों की चिनाई कर अंबेडकर की मूर्ति रखकर जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। पीड़ित द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उस पर और उसके परिवार पर हमला कर दिया। पीड़ित और उसके पिता के साथ मारपीट की गई। जब वे घर में छिपने का प्रयास करने लगे, तो आरोपी घर में घुस गए और दोबारा मारपीट की। आरोप है कि उन्होंने घर की महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए और परिवार को गांव छोड़कर भागने की धमकी दी।
सीओ खुर्जा शोभित कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर जसवंत, सतीश, मनीष, प्रशांत, अमित, देवकरन, मोहित, रोहित, बंटी, अनमोल, अक्कू, पिंटू, सचिन, गौतम, कृष्ण सहित 37 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की जांच जारी है।

