सुलतानपुर : खेत के बटवारे को लेकर संघर्ष
सुलतानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र के दाखिन गांव में जमीनी विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। खेत के बटवारे को लेकर चल रहे 40 वर्ष पुराने विवाद में शनिवार को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मुख्तार अली के परिवार ने विवादित जमीन पर मेढ़ बनाने का प्रयास किया, जिसका अंसार अली के परिवार ने विरोध किया।
विरोध के बाद मामला हिंसक हो गया। मुख्तार अली, फन्नू, टुल्ले, ईदू और उनके चार पुत्रों ने मिलकर अंसार अली के परिवार पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में अंसार अली की पुत्री फातिमा (45), पत्नी रहीसा बानो, अंसार अली और उनके पुत्र साबिर अली गंभीर रूप से घायल हो गए।
सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें पाई गईं। अंसार अली की स्थिति अधिक गंभीर होने के कारण उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है। बल्दीराय थाने के इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।