खुर्जा : वकील को सड़क पर पीटा, पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की
खुर्जा क्षेत्र में मुकदमा वापस लेने की रंजिश में एक अधिवक्ता को सड़क पर गिराकर पीटने का मामला सामने आया है। पीड़ित अधिवक्ता की पत्नी ने कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
खुर्जा के मोहल्ला कस्साबान निवासी रिहाना सुल्तान पत्नी फतेह मोहम्मद ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उसकी बहन के भाई ने चचेरे भाई के खिलाफ बुलंदशहर में मुकदमा दायर किया था। इस मुकदमे के कारण आरोपी पक्ष लगातार रिहाना और उसके परिवार से रंजिश रखता था। शनिवार को रिहाना अपने मोहल्ले के लिए वापस आ रही थी, तभी कुछ लोगों ने उसके पति फतेह मोहम्मद पर जानलेवा हमला कर दिया।
सड़क पर किया हमला
आरोप है कि हमलावरों ने फतेह मोहम्मद को सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी टांग टूट गई है। इस दौरान कुछ लोगों ने पीड़ित अधिवक्ता को बचाने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसकी बहन से भी छेड़छाड़ करने का प्रयास किया और तीन दिन के भीतर मुकदमा वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित परिवार ने घटना के बाद कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई की बात कही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।