News

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान में नौनिहालों को पिलाई दो बूंद जिंदगी की

Share News

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। उपखंड शाहपुरा के ग्राम बिदारा में रविवार को रा.उ.मा. विद्यालय के परिसर में राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। इस दौरान एएनएम संतोष वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रोशनी वर्मा, सहयोगिनी मीरा शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पूरणमल बुनकर आदि ने नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाई। सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. पूरणमल बुनकर, दिनेश कुमार ब्रजवाल ने बताया कि डब्ल्यूएचओ ने भारत को 2014 में पोलियो मुक्त घोषित कर दिया था।

आज ग्राम बिदारा के 0 से 5 वर्ष तक के बालकों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। रविवार को पोलियाे की दवा पीने से वंचित रहे बच्चों को डोर टू डोर, कच्ची बस्तियों, सार्वजनिक स्थलों, स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी दवा पिलाई जाएगी है। साथ ही बालकों को दवा पिलाने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमन सैन, सहयोगिनी लक्ष्मी बुनकर आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *