खुर्जा : श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर माता रानी की 29वी प्राण प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया
खुर्जा, नगर के प्रसिद्ध श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर स्थित माता रानी की 29वी प्राण प्रतिष्ठा दिवस समारोह मंदिर पर काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके चलते पिछले एक सप्ताह से मंदिर प्रांगण में चल रही श्री देवी भागवत का बुधवार को विधिवत रूप से कथा सुना कर पूजा अर्चन व हवन विधि के साथ संपन्न किया गया
कथा व्यास श्री विश्वक्सेनाचार्य जी महाराज ने कथा के अंतिम दिन भक्तों को बताया कि दुर्गा पुराण में देवी दुर्गा इस ब्रह्म-काल की भक्ति करने के लिए स्वयं कहती है क्योंकि वह ब्रह्मा, विष्णु और शिव से ऊपर हैं और जो इन वेदों और पुराणों को समझ नहीं पाए हैं वे भगवान ब्रम्हा, भगवान विष्णु, भगवान शिव और दुर्गा की भक्ति करना जारी रखते हैं जबकि परम ईश्वर कोई अन्य ही है।अच्छे कार्यो का अभिमान मनुष्य को बुरे कर्मो मे धकेल देता है कथा व्यास जी ने मंच से सभी भक्तों को सनातन धर्म के अनुसार हमेशा माता रानी की पूजा अर्चना में ध्यान लगाने की बात कही तथा कथा को विश्राम दिया कथा उपरांत विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंदिर प्रांगण में हवन का आयोजन कराया गया जिसमें मुख्य यजमान डॉक्टर पीके त्यागी व उनकी पत्नी शशि प्रभा त्यागी के साथ मंदिर कमेटी के आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल व उनकी पत्नी नेहा अग्रवाल मौजूद रहे इसके अलावा कथा सुनाने आए अनेक श्रद्धालुओं ने भी हवन में आहुतियां डाली पूरे विधि विधान के साथ हवन कर एक सप्ताह से चल रही श्री देवी भागवत का विधिवत समापन किया गया कथा की व्यवस्थाओं में आजीवन सचिव रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष अजय गर्ग एडवोकेट निमिष कुमार गर्ग एडवोकेट अनिल महाराज अजीत मित्तल प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट अनिल अग्रवाल डॉक्टर भु दत्त शर्मा डॉक्टर नरेश चंद्र शर्मा सुनील सिंह धर्मेंद्र सिंह बाबा डीसी गुप्ता विकास वर्मा सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे