खुर्जा : घर के बाहर खेल रहे मासूम को मेटाडोर ने कुचला
खुर्जा के अरनिया थाना क्षेत्र के गांव ग्वारोली में एक दुखद घटना सामने आई। घर के बाहर खेल रहे 2 वर्षीय यश गुप्ता उर्फ कान्हा को तेज रफ्तार मेटाडोर ने टक्कर मार दी। मासूम को तुरंत नगर स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मृतक यश अनिल गुप्ता का पुत्र था। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। अरनिया थाना पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर क्रियावली पहासू निवासी विशाल कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।