Latest

अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम नगरपालिका अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

Share News

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। सामाजिक संगठन रणवीर सेवा समिति के अध्यक्ष विजय चौहान के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को शाहपुरा क्षेत्र में रामपुरा रोड़, खोरी रोड़, खातेडी मोड़ आदि स्थानों पर संचालित अवैध बूचड़खानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की धार्मिक स्थानों एवं स्कूलों के समीप धड़ले से चल रहे अवैध बुचड़खानों को प्रशासन को तत्काल प्रभाव से बंद करना चाहिए। साथ ही कहा गया है की प्रशासन इस विषय को एक पखवाड़े में गम्भिरता से लेकर कार्रवाई नहीं करता है तो जल्द इस विषय पर चर्चा कर संगठन द्वारा सर्वसमाज को साथ लेकर संवैधानिक रुप से आंदोलन्तर होना पड़ेगा व आंदोलनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी गई। संगठन के पदाधिकारियों ने मांग की है क्षेत्र में स्थित आबादी क्षेत्र में चल रहे लाइसेंसशुदा बुचड़खानों को भी शहर से दूर अन्यत्र स्थान पर स्थान्तरित करवाने की मांग की। लोगों का कहना है खुले मांस की बिक्री से धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है। इस संबंध में रणवीर सेवा समिति के तत्वावधान में विभिन्न संगठनों ने नगरपालिका अध्यक्ष से अवैध बुचड़खानों पर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान अमर सिंह पलसानिया, ओम प्रकाश बढाना, राम सिंह यादव, चौथमल अटल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *