खुर्जा : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में ज्ञापन सौंपा
खुर्जा , बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में देशभर के हिंदू संगठनों में आक्रोश है। इसी क्रम में खुर्जा में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल ने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। संगठन ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की मदद करने की गुहार लगाई है।
यह विरोध बांग्लादेश में हाल ही में भड़की हिंसा के बाद एक हिंदू युवक दीपू दास की निर्मम हत्या और उसके शव को जलाने की घटना के बाद सामने आया है। इस घटना ने देशभर के हिंदूवादी संगठनों को आंदोलित किया है।
मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने खुर्जा स्थित जेवर अड्डा चौराहे पर बांग्लादेश का पुतला दहन कर मुर्दाबाद के नारे लगाए और अपना विरोध दर्ज कराया। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन खुर्जा की एसडीएम प्रतीक्षा पांडे को सौंपा।
ज्ञापन में केंद्र सरकार से बांग्लादेश के मामलों में हस्तक्षेप कर वहां के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है। इस दौरान नितिन पंडित, भूपेंद्र भाटी, सोनू सैनी, विजय दीप, नरेश, विनय, राहुल, मोहित, सुशांत, हरिओम, विशाल और ललित सहित कई हिंदूवादी संगठन के सदस्य मौजूद रहे।

