खुर्जा : नाबालिग को चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर पीटा
बुलंदशहर के खुर्जा तहसील क्षेत्र में एक नाबालिग को चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। इस घटना में राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के नेहरूपुर चुंगी के पास हुई। जानकारी के अनुसार, नेहरूपुर चुंगी पर एक खोखे के सामने खड़े नाबालिग पर कुछ दुकानदारों ने चोरी का शक जताया। इसके बाद नाबालिग से पूछताछ की गई और उसे पेड़ से बांधकर पीटा गया। नाबालिग को पेड़ से बांधकर पीटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद खुर्जा पुलिस हरकत में आई और तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
खुर्जा की सीओ पूर्णिमा सिंह ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग को बंधन मुक्त करा लिया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मामले की गहन जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

