खुरजा : नामकरण संस्कार एवं बाल लीलाओं का मंचन
खुरजा , श्री रामलीला महोत्सव समिति के द्वारा श्री राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न नामकरण संस्कार श्री गंगा मन्दिर, पदम सिंह गेट में लीलाओं का मंचन किया गया।
नामकरण लीला” श्री राम के जन्मोत्सव के बाद होती है, जिसमें गुरु वशिष्ठ चारों बालकों – राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न – का नामकरण करते हैं। इस प्रसंग में, वशिष्ठ जी राम को ‘राम’ नाम देते हैं, जो ‘सबका आधार’ है; लक्ष्मण को शुभ लक्षणों के कारण ‘लक्ष्मण’ नाम मिलता है; भरत को ‘संसार का भरण-पोषण करने वाला’ कहा जाता है; और शत्रुघ्न का नाम ‘शत्रुघ्न’ वेदों में प्रसिद्ध है। लीला मंचन के दौरान दिखाया गया कि महाराज दशरथ रानियों सहित चारों पुत्रों को देखकर हर्षित हैं। दशरथ कुलगुरु वशिष्ठ से चारों पुत्रों का नामकरण संस्कार कराने को कहते हैं। राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न का नाम सुनकर पंडाल जयश्रीराम के जयकारों से गूंजने लगा। दशरथ चारों पुत्रों की बाल लीलाओं को देख रानियों सहित हर्षित हो उठे। इसके पश्चात गुरु वशिष्ठ द्वारा चारों पुत्रों का उपनयन संस्कार कराया गया। इसके बाद चारों पुत्र गुरुकुल में विद्याध्यन करने लगे यहीं पर लीला का विश्राम हो गया।
उपस्थित लोगो में प्रधान पुनीत साहनी (विक्की) , महामंत्री सचित गोविल , हकदार सचिन बंसल , जन. मैनेजर दीपक गर्ग , मंदिर इंचार्ज अशोक पालीवाल , अरुण गर्ग सह मंदिर इंचार्ज , प्रचार सौजन्य से- विनीत आर्य जी , प्रिंट मीडिया संयोजक रजत अग्रवाल , डीसी गुप्ता , विकाश वर्मा , हैप्पी वर्मा , कुमार शंकर अग्रवाल , आशीष गोयल , ललित गुप्ता , गोलू माहौर , शुभम गुप्ता , सत्यप्रकाश , बासुदेव शर्मा आदि मौजूद रहे ।