News

खुर्जा : चौकी इंचार्ज मांग रहे रिश्वत, झूठे केस में फंसाने का लगाया आरोप

Share News
4 / 100

खुर्जा, भारतीय किसान यूनियन हलधर ने बिजली विभाग और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम को संबोधित ज्ञापन कोतवाली प्रभारी को सौंपा। शनिवार को आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष अजय ठाकुर और मजदूर मोर्चा जिलाध्यक्ष रिज़वान चौधरी की अध्यक्षता में यह निर्णय लिया गया। भाकियू हलधर ने चेतावनी दी है कि यदि 20 जनवरी तक इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो 21 जनवरी को उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पंचायत की जाएगी।

संगठन ने आरोप लगाया कि 2 चौकी इंचार्ज किसानों और मजदूरों से बदसलूकी करते हैं और रिश्वत की मांग कर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं। विद्युत विभाग के कर्मचारी मात्र 3,000 रुपये के बिल पर गांव-गांव जाकर मीटर और कनेक्शन काट रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *