Live News

खुर्जा। राशन केवाईसी कराने के लिए लोग नहीं दिखा रहें दिलचस्पी, कट सकते है नाम

Share News

खुर्जा। राशन विभाग सभी उपभोक्ताओं के राशन कार्ड मे उपस्थित सभी सदस्यों का केवाईसी करा रहा है। लेकिन लोगों की उदासीनता के चलते तेजी नहीं आ रही है। जिससे राशन विक्रेता भी परेशान है। विभाग की तरफ से इसलिए ई-केवाईसी करवाने के आदेश दिए गए हैं क्योंकि राशन कार्ड में कई ऐसे लोगों के नाम से राशन जा रहा है जिनकी शादी हो चुकी है या फिर जिनका निधन हो चुका है। ऐसे सदस्यों का नाम राशन कार्ड से हटवाने के लिए उपभोक्ता को पाबंद किया जाएगा और जो एक्टिव सदस्य हैं उनकी ई-केवाईसी करवाकर उन्हें ही राशन दिया जाएगा।


अकेले पाॅटरी नगरी में राशन की दुकानों पर लोग अपना केवाईसी कराने के लिए नहीं पहुंच रहे है। तो वही परिवार के लोगो का कहना है कि बच्चें बाहर नौकरी करने जाते है। तो ऐसे में कैसे केवाईसी होगी। तो वही उनके साथ उनका परिवार भी रहता है। अन्य परिवार यहीं रहता है। जिस कारण से केवाईसी में तेजी नहीं आ पा रही है। लेकिन जल्द ही लाट डेट आने वाली है। जिसके बाद राशन उपभोक्ताओं में से जिसकी केवाईसी नहीं हो पायी तो उनके नाम कटने तय माने जा रहे है। राशन दुकानदारों के अनुसार कही पर यह गति 30 प्रतिशत है। तो कही 60 प्रतिशत है। राशन दुकानदार कई बार खबर भेजने के बाद भी लोग केवाईसी कराने के लिए नहीं आ रहे है।

ज्यादातर लोगों के मन में ये सवाल चल रहा होगा कि क्या बिना ई-केवाईसी करवाए अब राशन नहीं मिलेगा? क्या ये लोग मुफ्त राशन से वंचित रह जाएंगे? तो यहां जान लें कि अगर आपके राशन कार्ड में कुल पांच सदस्य हैं और अगर किसी एक सदस्य के फिंगर प्रिंट नहीं आते हैं या उनकी शादी हो चुकी है या उनका निधन हो चुका है तो ऐसी स्थिति में उस सदस्य का नाम राशन कार्ड से कट जाएगा और बाकी एक्टिव सदस्यों के नाम से राशन मिलेगा।

सबसे पहले तो ये जान लें कि आपको कहीं बाहर से ई-केवाईसी नहीं करवानी है और न ही किसी को इसके लिए पैसे देने हैं, क्योंकि ये बिल्कुल मुफ्त है। ई-केवाईसी के लिए आपको अपनी सरकारी राशन की दुकान पर जाना है जहां से आप राशन लेते हैं। वहीं पोस मशीन में आपके फिंगर प्रिंट लेकर आपकी ई-केवाईसी कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *