google-site-verification=aXcKQgjOnBT3iLDjEQqgeziCehQcSQVIW4RbI82NVFo
Live News

खुर्जा। रामलीला में श्री राम की लीला देखने के लिए उमड़ने लोग लोग

खुर्जा, जंक्शन मार्ग स्थित रामलीला मैदान में उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध श्री रामलीला कमैटी (रजिस्टर्ड) खुर्जा के तत्वावधान में 75वाँ स्थापना वर्ष में लीला श्री राम सुग्रीव मित्रता, बाली सुग्रीव युद्ध, बाली वध, सुग्रीव का राजतिलक , प्रसंग का मंचन बना आकर्षण ,

श्री राम और सुग्रीव की मित्रता रामायण की एक महत्वपूर्ण घटना है, जहाँ श्री राम ने अपनी पत्नी सीता की खोज के लिए सुग्रीव की मदद ली और बदले में सुग्रीव को उसके भाई बाली से राज्य वापस दिलाने का वचन दिया. यह मित्रता पारस्परिक सहायता, विश्वास और सच्ची दोस्ती के आदर्शों पर आधारित थी, जिसमें दोनों ने एक-दूसरे के दुख-सुख में साथ देने का संकल्प लिया.

रामायण के अनुसार, बाली-सुग्रीव युद्ध का मुख्य कारण बाली द्वारा अपने भाई सुग्रीव को राज्य से निष्कासित करना और उसकी पत्नी व संपत्ति पर अधिकार करना था. राम की मदद से सुग्रीव राज्य वापस पाने के लिए बाली से युद्ध करता है, लेकिन पहचान न कर पाने के कारण राम बाली का वध नहीं कर पाते. अंततः राम के दिए गए वचन पर सुग्रीव बाली से युद्ध करता है, और श्री राम बाली को मार देते हैं.

रामायण में बाली वध एक ऐसा प्रसंग है जहाँ भगवान राम ने सुग्रीव की मदद के लिए बाली को छुपकर तीर मारा था। यह घटना राम और सुग्रीव की मित्रता का परिणाम थी, क्योंकि बाली ने सुग्रीव से उसका राज्य और पत्नी छिन ली थी। राम ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि बाली के पास एक वरदान था कि वह अपने सामने आने वाले की आधी शक्ति खुद में समाहित कर सकता था। इस प्रकार, यदि राम सीधे बाली से लड़ते, तो उसकी शक्ति बढ़ जाती। बाली की मृत्यु के बाद, सुग्रीव को उनका राज्य और सम्मान वापस मिला।

जिसमें मौके पे उपस्थित प्रधान पुनीत साहनी (विक्की) ,
महामंत्री सचित गोविल , कोषाध्यक्ष सचिन बंसल , जन. मैनेजर दीपक गर्ग , मंदिर इंचार्ज अशोक पालीवाल , सोशल मीडिया प्रभारी विनीत आर्य , प्रिंट मीडिया प्रभारी रजत अग्रवाल , लीला इंचार्ज महेश भार्गव , स्टेज लीला संयोजक डीसी गुप्ता कांटे वाले , संरक्षक सेठ श्री अखिलेश जटिया, डॉक्टर सुधांशु दत्त शर्मा , विकाश वर्मा , ललित मोदी , दीपक अग्रवाल , विशाल पोद्दार , अखिलेश बैदजी , कृष्ण कुमार सिंह , रंजन बाधवा, हरजीत सिंह टीटू , संजीव बंसल , कृष्ण कुमार , महेश पोद्दार , प्रेम प्रकाश अरोरा , उप प्रधान विशाल वाधवा , मैनेजर डॉक्टर सुधांशु दत्त शर्मा , अजय शर्मा , रवि अग्रवाल , आशीष गोयल , शेखर वर्मा , चेतन प्रकाश शर्मा , शिवम् कालरा , राजीव वार्ष्णेय आदि सभी रामलीला कमेटी सदस्य मौजूद रहे ।

Umh News india

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *