खुर्जा : सुभाष रोड़ पर जाम से लोग परेशान, दिन में होता है भारी वाहनों का प्रवेश
खुर्जा। नगर के अतिव्यस्त मार्गो में सुभाष रोड़ पर लगने वाले जाम से राहगीरों का निकलना दूभर है तो वही बच्चों और महिलाओ को भी भारी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है। छोटे दो पहिया वाहनों को काफी देर तक जाम से जूझना पड़ता है। जाम के कारण गली-मोहल्लो से ट्रैफिक चलने लगा है। किसी भी विभाग का जाम की समस्या को लेकर कोई ध्यान नहीं है।
खुर्जा नगर के सुभाष रोड़ पर दिन निकलते ही जाम लगना शुरू हो जाता है। जिसके कई कारण है। पहला कारण की नो एट्री में भी बड़े वाहनों का प्रवेश जारी रहता है। जिससे जाम काफी लगता है। दूसरा सब्जी मंड़ी से लेकर खीरखानी चैराहे तक सड़को को घेरकर ठेलियां खड़ी रहती है। जिनसे जाम लगता है। वही कुछ दुकानदारों ने सामान को सड़को तक फैला लेते है। जिससे पैदल चलने वालो तक को जगह नहीं मिल पाती है।
जाम की बजह चाहे ट्रफिक व्यवस्था हो या नालों पर अतिक्रमण लेकिन सुभाष रोड़ से गुजरने वाली जनता काफी परेशान है। जिस कारण से लोग सुभाष रोड़ से निकलने की जगह आस-पास की गलियों से निकलना पंसद करते स्थानिय दुकानदार से लेकर आम लोग भी सुभाष रोड़ को अतिक्रमण मुक्त देखना चाहते है।