खुर्जा: आवारा पशुओ, कुत्तो और बंदरों से परेशान जनता
खुर्जा। नगर में सड़क पर खुलेआम आवारा पशु सांड घूम रहें हैै। आए दिन लोगों पर हमला कर रहे है। रोजाना कुत्ते काटने के केस अस्पतालो में आते है। प्रशासन कार्रवाई के नाम इतिश्री कर लेता है।
खुर्जा नगर के सुभाष रोड़ पर आवारा पशुओ और कुत्तो ने लोगो का जीवन नर्क बना दिया है। छोटे-छोटे बच्चों पर आवारा जानवर हिंसक हो जाते है। नगर के गली-मोहल्लो तक में आवारा कुत्तों का आंतक है।