खुर्जा पुलिस ने पशु काटने वाले तस्करों को किया गिरफ्तार
खुर्जा, नगर कोतवाली क्षेत्र के ऊंचा तरीनान मोहल्ले में पुलिस ने बुधवार को एक घर में चल रहे अवैध पशु कटान का भंडाफोड़ किया है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 80 किलो से अधिक पशु मीट और कटान में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं।
खुर्जा पुलिस को सूचना मिली थी कि ऊंचा तरीनान स्थित एक घर में अवैध रूप से पशुओं का कटान किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी की। मौके से अमन, कफील और अंसार नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। हालांकि, कुछ अन्य तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे।
खुर्जा सीओ शोभित अत्री ने बताया कि बरामद मीट कटी हुई भैंस का है। पुलिस ने मौके से जानवर काटने के उपकरण और रस्सी भी बरामद की है। फरार हुए बाकी आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई हैं और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

