Live News

खुर्जा : फेरी वाले को दबंगों ने पीटा, ​​​​​​​विरोध करने पर 3500 रुपए छीने

Share News

बुलंदशहर के खुर्जा देहात क्षेत्र में एक कपड़े की फेरी करने वाले युवक पर कुछ दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के दौरान युवक से 3500 रुपए नकदी लूट ली गई। घायल अवस्था में युवक ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोहल्ला खीरखानी निवासी जैद खा, जो कपड़े की फेरी कर अपना परिवार चलाता है, गुरुवार को गांव इस्लामाबाद में कपड़े बेचने के लिए गया था। इस दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर अचानक हमला कर दिया। जैद ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की और 3500 रुपए लूट लिए।

पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

हमले के बाद जैद किसी तरह से भागकर देहात थाना पहुंचा और वहां नामजद आरोपी के साथ दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तुरंत मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। घायल युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया है।

खुर्जा सीओ भास्कर मिश्रा ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *