खुर्जा पुलिस ने गैंगस्टर के चार वांछित अपराधी किए गिरफ्तार
खुर्जा नगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों को अवैध असलहे और कारतूसों के साथ पकड़ा गया है।
गिरफ्तारी 26 अक्टूबर को एक गुप्त सूचना के आधार पर हुई। पुलिस ने मुंडाखेड़ा नहर, मैना मौजपुर और खुर्जा-जेवर मार्ग पर शाहपुर मोड़ से इन अपराधियों को दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जुबैर पुत्र कमरुद्दीन (निवासी ग्राम आसफपुर), गौरव पुत्र यादराम (निवासी ग्राम भूतगढ़ी), मनीष पुत्र मुकेश (निवासी ग्राम भूतगढ़ी) और अमित उर्फ जस्सी पुत्र ओमवीर सिंह (निवासी ग्राम भूतगढ़ी) के रूप में हुई है। ये सभी खुर्जा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
पुलिस के अनुसार, जुबैर के पास से एक अवैध तमंचा और गौरव के पास से एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और इनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। ये सभी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे थे।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना खुर्जा नगर के प्रभारी निरीक्षक पंकज राय, उपनिरीक्षक शुभम राठी, प्रदीप कुमार, शिवकुमार, विजय राठी, जितेंद्र कुमार और नवनीत कुमार शामिल थे। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

