खुर्जा पुलिस ने किए नकली नोट छापने वाले दो गिरफ्तार
बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर पुलिस ने नकली करेंसी छापने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुबीन और अंकित के कब्जे से करीब डेढ़ लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं। यह कार्रवाई मिशन शक्ति 5 के तहत चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान हुई।
बरामद किए गए नकली नोटों में 200-200 रुपये के 400 नोट और 100-100 रुपये के 705 नोट शामिल हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक प्रिंटर सहित नोट छापने के अन्य उपकरण और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
एसपी देहात तेजवीर सिंह ने बताया कि ढांकर गांव के निकट चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान मिशन शक्ति टीम के साथ खुर्जा पुलिस ने एक सूचना के आधार पर बाइक सवार युवकों को रोककर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपियों ने नकली नोटों की छपाई के कार्य में शामिल होने की जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में मोहित और सुनील नामक दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में खुर्जा कोतवाली नगर पुलिस जुटी हुई है। यह सफलता पुलिस के विशेष चेकिंग अभियान का हिस्सा है।