बुलंदशहर की आटा फैक्ट्री में छापा, मिलाई जा रही थी चावल की किनकी
बुलंदशहर के स्याना तहसील के सठला में गुरुवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक आटा फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई की। विभाग को मिली सूचना के अनुसार फैक्ट्री में आटे में चावल की किनकी मिलाकर मिलावट की जा रही थी। छापेमारी के दौरान टीम को मौके से भारी मात्रा में चावल, किनकी और गेहूं बरामद हुआ।
खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि फैक्ट्री से बरामद चावल और गेहूं की खरीद का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। इस संबंध में मंडी समिति को भी सूचित कर दिया गया है। विभाग ने मौके से तीन अलग-अलग पदार्थों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छापेमारी की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया और आसपास के दुकानदार अपने प्रतिष्ठान बंद कर फरार हो गए। इस कार्रवाई में डीओ विनीत कुमार के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सरणजीत सिंह, अमित कुमार और राम मिलन राणा की टीम शामिल रही।