खुर्जा : पुलिस ने अंतर्जनपदीय मोबाइल चोर गैंग का किया पर्दाफाश
खुर्जा नगर पुलिस ने मंगलवार को अंतर्जनपदीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 18 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बॉबी, सुशील, मनोज और अफजाल के रूप में हुई है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए इन सभी को दबोचा।
खुर्जा सीओ शोभित अत्री ने बताया कि गिरोह के तीन सदस्य, बॉबी, सुशील और मनोज, मोबाइल फोन लूटकर या चोरी कर चौथे आरोपी अफजाल को बेचते थे। अफजाल की एक मोबाइल की दुकान है, जहां वह इन चोरी के मोबाइलों के पुर्जे निकालकर बेचा करता था।
सीओ शोभित अत्री के अनुसार, पुलिस काफी समय से इन आरोपियों की तलाश कर रही थी। सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है।

