खुर्जा : देह व्यापार की सूचना पर होटल पर पुलिस का छापा, दो गिरफ्तार, होटल सील
बुलंदशहर के खुर्जा तहसील क्षेत्र में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने एक निजी होटल पर छापा मारा है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अलग-अलग समुदाय के दो युवक-युवतियों को पकड़ा है। पुलिस ने होटल को सील कर दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह छापेमारी खुर्जा तहसील क्षेत्र के अलीगढ़ चुंगी के पास स्थित एक निजी होटल में की गई, जो होटल के रूप में संचालित हो रहा था। पुलिस के अनुसार, इस होटल में अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहा था, जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
गोरक्षा दल के सदस्यों को सूचना मिली थी कि होटल में अलग-अलग समुदाय के युवक-युवतियां मौजूद हैं। सूचना की पुष्टि के बाद गोरक्षा दल ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद खुर्जा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा।
छापेमारी की सूचना मिलते ही कई हिंदूवादी संगठन के लोग भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। खुर्जा सीओ शोभित कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक-युवतियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच पड़ताल पूरी होने के बाद नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

