खुर्जा : गैंगस्टर हाजी आरिफ की संपत्ति जब्त
बुलंदशहर के खुर्जा में पुलिस प्रशासन ने गैंगस्टर हाजी आरिफ की 22 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(A) के तहत की गई है। एसडीएम खुर्जा के अनुसार, आरोपी ने यह संपत्ति अपराध और असामाजिक गतिविधियों से अर्जित की थी।
मंगलवार को खुर्जा पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने मोहल्ला शेखपेन स्थित हाजी आरिफ के मकान को कुर्क किया। आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या और गोकशी समेत 40 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी ने एक गिरोह बनाकर अवैध गतिविधियों से यह संपत्ति जमा की थी।
इससे पहले भी आरोपी के परिवार के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई हो चुकी है। कार्रवाई के दौरान ग्रामीण और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।