बुलंदशहर : नहर में डूबी कार के दो युवक अभी भी लापता, NDRF-SDRF की टीमें तलाश में जुटीं
बुलंदशहर की वलीपुरा गंग नहर में बुधवार की देर रात एक कार के गिरने से दो युवक लापता हो गए। घटना के 50 घंटे बीत जाने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। नहर के तेज बहाव के कारण दोनों युवक काफी दूर तक बह गए होने की आशंका है।
जिला प्रशासन के मुताबिक, बुधवार की रात को एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर वलीपुरा नहर में जा गिरी। घटना के बाद तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और कार को नहर से बाहर निकाल लिया गया। कार की खिड़कियां खुली मिलीं, जो इस बात का संकेत है कि युवकों ने बाहर निकलने का प्रयास किया होगा।
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में NDRF और SDRF की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। बचाव दल न केवल घटनास्थल पर बल्कि आस-पास के जिलों में भी तलाश अभियान चला रहा है। दोनों युवकों के परिवारजन मौके पर मौजूद हैं और उनकी सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोनों युवकों की तलाश में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
बुलंदशहर के आनंद विहार इलाके में रहने वाले अर्पित (28) पुत्र ज्ञान प्रकाश शर्मा अपने दोस्त अनिरुद्ध (30) के साथ शिफ्ट कार में सवार होकर गंतव्य को जा रहा था। बताया जाता है कि देर रात को नहर के इर्द गिर्द कोहरा होने के कारण विजिबिलिटी कम थी। अचानक वलीपुरा नहर में कार समा गई। कार को नहर में गिरता देख राहगीरों ने शोर मचाया और पुलिस को इसकी जानकारी दी।
डीएम चंद्र प्रकाश सिंह, एडीएम अभिषेक कुमार सिंह और एएसपी ऋजुल कुमार , कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों को मदद से सर्च लाइटों के माध्यम से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया। डीएम ने बताया कि नहर का पानी रुकवा दिया गया है। नहर में गिरी शिफ्ट कार को जेसीबी और क्रेन की मदद से बाहर निकल लिया गया है। रात में रेस्क्यू पूरी तरह से नहीं चल पाया जब कि सुबह NDRF की टीम को बुलवाया गया है।
एएसपी ने बताया कि कार के नंबर से गाड़ी मालिक का पता लगाया गया, जिसके बाद पता चला कि कार में अर्पित और अनिरुद्ध सवार थे। कार की खिड़कियां खुली मिली है। आशंका है कि खुद को बेचने लिए कार सवार खिड़की खोलकर कार से निकल गए होंगे। अर्पित बुलंदशहर में ही आइसक्रीम आदि का व्यापार करता है, जबकि अनिरुद्ध एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है।