खुर्जा : किशोरी से दुष्कर्म
खुर्जा देहात थाना क्षेत्र में एक डेयरी संचालक द्वारा 15 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के परिवार ने सोमवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
घटना 30 अगस्त की सुबह 8 बजे की है। किशोरी दूध लेने डेयरी पर गई थी। आरोपी ने मौके का फायदा उठाकर उसे डेयरी के शौचालय में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोपी ने किशोरी को धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे और उसके परिवार को जान से मरवा देगा।
परिजनों ने किशोरी को परेशान देखकर पूछताछ की। तब उसने पूरी घटना बताई। इसके बाद पीड़ित परिवार सोमवार को थाने पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई। देहात थाना प्रभारी शंशाक श्रीवास्तव ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।