खुर्जा : शासन से 70.55 लाख से दो संपर्क मार्गों की मरम्मत, मिली मंजूरी
खुर्जा तहसील क्षेत्र में दो संपर्क मार्गों की मरम्मत का कार्य 70.55 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। स्थानीय लोग लंबे समय से इन मार्गों के निर्माण की मांग कर रहे थे।
खुर्जा विधायक मीनाक्षी सिंह ने बताया कि शिकारपुर रोड से गांव वाहनपुर तक का मार्ग काफी समय से जर्जर हालत में था। इसकी मरम्मत के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। इस मार्ग की मरम्मत पर 31.28 लाख रुपये खर्च होंगे।
इसी तरह, अरनिया ब्लॉक क्षेत्र के कमालपुर मार्ग से गांव जावल तक के संपर्क मार्ग की हालत भी खराब थी। इसके लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजा गया था और अब इसकी मरम्मत भी की जाएगी। इस मार्ग के मरम्मत कार्य में 39.27 लाख रुपये की लागत आएगी।
दोनों मार्गों की मरम्मत का कार्य मंडी समिति द्वारा कराया जाएगा। इन मार्गों के बनने से किसानों को मंडी तक अपनी फसल लाने में आसानी होगी। इससे इलाके का विकास होगा और रोजगार के साधन भी बढ़ने की उम्मीद है।

