Latest

मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये व एक संविदा पर नौकरी देने की मांग

Share News
2 / 100

पावटा (राजेश कुमार हाडिया)। राजीव गांधी युवा मित्र संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष विकास यादव के तत्वाधान में बुधवार को जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। पावटा निवासी विकास यादव ने बताया कि राज्य में वर्ष 2021-22 से संचालित राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप योजना को 31 दिसंबर 2023 को राज्य स्तर से समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया गया। सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के 05 हजार युवा मित्रों पर बेरोजगारी का संकट उत्पन्न हो गया। यादव ने बताया कि प्रदेश की राजधानी जयपुर में शहीद स्मारक पर राज्य के विभिन्न जिलों के युवा मित्र 33 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे है तथा शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे है। वहीं दूसरी ओर युवा मित्र से जुड़ी महिलाएं किरोड़ी लाल मीणा के आवास के सामने रोजगार की मांग व अपनी बहाली को लेकर शांतिप्रिय तरीके से धरना दे रही थी। उन्होंने बताया की पुलिस ने अर्ध रात्रि में जाकर महिला मित्रों पर लाठी चार्ज करते हुए बदसलूकी की ओर इन्हें घसीटते हुए गाड़ियों में डाल दिया। लाठी चार्ज में दो महिला गम्भिर घायल हो गई जिन्हें देर रात में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। विकास यादव ने बताया की दूसरी ओर रोजगार छिन जाने से तनावगस्त दौसा जिले के लालसोट ब्लॉक निवासी राजकुमार गुप्ता का 07 फरवरी को आकस्मिक में देहांत हो गया जिससे युवा मित्रों को गहरा आघात पहुंचा है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मृतक राजकुमार गुप्ता के परिवार का भरण पोषण खातिर 20 लाख रुपये व संविदा पर एक सदस्य की नौकरी देने व महिला मित्रों पर लाठी चार्ज के दौरान बदसलूकी कर अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर उचित कार्यवाही तथा युवा मित्र बहाली की मांग की है।

2 / 100

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *